वर्ल्डकप से पहले तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिआ से भारत की शर्मनाक हार
सरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 286 रन तक ही पहुंच पाई
क्रिकेट,राजकोट। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 286 रन तक ही पहुंच पाई.
तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीतकर सम्मान की लड़ाई जीत ली है
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीतकर सम्मान की लड़ाई जीत ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने स्कोर को तेजी से बढ़ाते हुए अपना-अपना अर्धशतक लगाया। वॉर्नर 56 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. दूसरे छोर पर मार्श का आक्रमण जारी रहा और स्टीव स्मिथ ने आकर उनका पूरा साथ दिया.मार्श को 96 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने आउट किया जबकि स्टीव स्मिथ ने 74 रन पर अपना विकेट गंवाया. टीम इंडिया को यहां भी राहत नहीं मिली और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाकर स्कोर 352 रन तक पहुंचा दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई
ऑस्ट्रेलिया से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, रोहित शर्मा ने अपने नए साथी वॉशिंगटन सुंदर के साथ जबरदस्त शुरुआत की. पहली बार ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे सुंदर 18 रन पर आउट होकर वापस लौटे. विराट कोहली मैदान पर उतरे और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया.
ग्लेन मैक्सवेल ने झटके 4 विकेट
तूफानी अंदाज में नजर आ रहे हिट मैन रोहित को ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गेंद पर शानदार कैच लेकर वापस भेजा। कप्तान 57 गेंद पर 81 रन बनाकर लौटे. इसके बाद विराट कोहली 56 रन पर मैक्सवेल का शिकार बने और फिर बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई.