6 दिसंबर को होने वाली भारतीय गठबंधन की बैठक टली, ममता-नीतीश-अखिलेश ने आने से किया इनकार
ममता बनर्जी के बाद नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ने भी बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया.
नई दिल्ली: हिंदी पट्टी के राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत का असर विपक्षी दलों की I.N.D.I.A. गठबंधन दिखने लगा है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए बने इस गठबंधन की अहम बैठक बुधवार को दिल्ली में होने वाली थी, जिसे अब टाल दिया गया है. वजह ये थी कि ममता बनर्जी के बाद नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ने भी बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था |
I.N.D.I.A. क्यों हुई गठबंधन में फूट,आगे क्या होगा?
I.N.D.I.A. गठबंधन में फूट के लिए कांग्रेस के रुख को जिम्मेदार माना जा रहा है. मध्य प्रदेश चुनाव में अखिलेश यादव ने कांग्रेस से पांच सीटें मांगी थीं, लेकिन देने में आनाकानी की गई. इसके बाद चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों के बीच खटास साफ नजर आने लगी. जहां अखिलेश ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताया तो वहीं कमलनाथ ने भी ‘अखिलेश वखिलेश’ कहकर काम पूरा कर दिया |
नीतीश कुमार ने भी कांग्रेस के रवैये पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास गठबंधन की बैठकों के लिए समय नहीं है, उसके नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं |