भारतीय रेलवे ने लिया अमृतसर-पटना के बीच सुपर-फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। भारतीय रेलवे ने अमृतसर और पटना शहरों के बीच के लिए सुपर-फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय लगातार बढ़ रही भीड़ और ट्रेनों में कंफर्म टिकट फुल हो जाने की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। ट्रेन 18 से 28 अक्टूबर दोनों शहरों के बीच रवाना होगी।
स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 04076 संख्या नम्बर 18, 22 और 26 अक्टूबर को अमृतसर से चलकर अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 से 28 अक्टूबर तक अमृतसर और पटना दोनों शहरों के बीच 3-3 दिन के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन केवल 24 घंटों के अन्दर ही सफर तय कर लेगी।
ब्यास, जालंधर, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, चिपियाना बुजुर्ग, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय और दानापुर स्टेशन पर स्टॉपेज लेते हुए जाएगी। वहीं पटना से अमृतसर जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 04075 संख्या नम्बर 19, 23 और 27 अक्टूबर को चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से 5.45 बजे चलकर अगले दिन शाम 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन केवल 24 घंटे में अमृतसर पहुंच जाएगी।
(जी.एन.एस)