किसी भी राज्य द्वारा आयोजित सबसे बड़ा ऎतिहासिक खेल आयोजन होगा राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

जयपुर : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल किसी भी राज्य द्वारा आयोजित सबसे बड़ा ऎतिहासिक खेल आयोजन होगा। 29 अगस्त से शुरू होने वाले इस आयोजन में ना कोई विचारधारा होगी, ना कोई धर्म और ना ही कोई जात-पात। यह आयोजन राजस्थान में अभूतपूर्व खेल वातावरण तैयार करेगा, जिससे राजस्थान के गांव-ढाणी की खेल प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय मंच मिलेगा और प्रदेश को भविष्य के लिए उभरते खिलाड़ी मिलेंगे।

श्री गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मित्रतापूर्ण खेलों से ग्रामीणों में आपसी सामंजस्य और सद्भाव बढ़ेगा। मैदान पर जब दादा-पोता और चाचा-भतीजा खेलने उतरेंगे तो रिश्तों में और मजबूती आएगी तथा गांवों में खेल भावना का विकास होगा।

खेलों के आयोजन में होगी जन सहभागीदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा के दौरान प्रदेशवासियों ने जिस तरह परीक्षार्थियों की भोजन, आवास और अन्य सुविधाओं के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग किया। उसी तरह ओलिंपिक खेलों में भी जन सहभागीदारी रहेगी। उन्होंने भामाशाहों, धर्म गुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इनमें राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि हर व्यक्ति लाभान्वित हो सके। श्री गहलोत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों और जिला कलक्टर को खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री जिला स्तरीय आयोजनों में लेंगे हिस्सा

श्री गहलोत ने कहा कि सभी जिला प्रभारी मंत्री जिला स्तरीय तथा विधायकगण ब्लॉक स्तरीय आयोजनों के उद्घाटन व समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे। वे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत करेंगे। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भामाशाह और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।

30 लाख खिलाड़ी और 6 खेल

राजीव गांधी ओलिंपिक खेल में लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कबड्डी, खो-खो, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग वॉलीबॉल खेल खेले जाएंगे। ओलिंपिक खेल की मशाल अभी तक 28 जिलों में पहुंच चुकी है। जिलों के बाद विजेता टीमों के बीच राज्य स्तरीय खेल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री निवास पर शिक्षा मंत्री श्री बुलाकी दास कल्ला, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री रमेश मीणा, खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री अशोक चांदना, उच्च शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र यादव, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष श्री सतवीर चौधरी, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा श्री पवन कुमार गोयल, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव कला साहित्य एवं संस्कृति श्रीमती गायत्री ए. राठौड़, शासन सचिव खेल एवं युवा मामले श्री नरेश कुमार ठकराल, कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्रीमती शुचि त्यागी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे।

इनके अलावा राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा पूनिया सहित समस्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी व जिला खेल अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button