हाईटेंशन तार की चपेट में आया मासूम बच्चा, हालत गंभीर
अंबिकापुर शहर से लगे बिशुनपुर खुर्द इलाके में दोपहर में घर के पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार को छू रहे बांस को पकड़ने से एक किशोरी और एक बालिका झुलस गईं।
अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर से लगे बिशुनपुर खुर्द इलाके में दोपहर में घर के पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू रहे बांस को पकड़ने से एक किशोरी और एक किशोरी झुलस गईं। करंट लगने से दोनों की हालत गंभीर है। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशुनपुर खुर्द गोरसीदबारा निवासी 15 वर्षीय रिया ने आज दोपहर करीब 1.30 बजे खेल-खेल में घर के आंगन से गुजर रहे लहरदार हाईटेंशन तार से सटे कच्चे बांस को पकड़ लिया. बांस में करंट प्रवाहित होने के कारण रिया उससे चिपक गई।
रिया को बांस से चिपका देख
वहां रहने वाली 19 साल की निशा ने उसे बचाने की कोशिश की और वह भी करंट की चपेट में आ गई. आसपास के लोगों ने किसी तरह बांस से दोनों को अलग किया। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही सिपाही अजय मिश्रा और चालक ललित तुरंत बिशुनपुर पहुंचे और दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बिष्णुपुर, जहां घटना हुई, एक आवासीय क्षेत्र है। घर से सटी बाड़ में लगे बांस बड़े होकर हाईटेंशन लाइन को छूने लगे। जिसके कारण हादसा हुआ। विद्युत विभाग भी ग्रामीण इलाकों में पेड़ों एवं बांस के हाईटेंशन तारों से छू जाने को लेकर लापरवाह रहा है।