मिनी ट्रक से 36 बोटा शीशम की अवैध लकड़ी बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 16 दिसंबर को थाना सेवरही पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम के प्रयास से एक मिनी ट्रक वाहन से ले जायी जा रही 36 बोटा शीशम की अवैध लकड़ी(वाहन सहित कुल कीमत लगभग 5 लाख रूपये) बरामद कर मौके से एक अभियुक्त महमुद्दीन पुत्र नबी हुसैन साकिन लक्ष्मीपुर टोला कछनार थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 374/22 धारा 41,42,52(A),69 भादवि0 वन अधिनियम 1927 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया ! इस बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना सेवरही जनपद कुशीनगर , उ0नि0 जीतबहादुर यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, उपनिरीक्षक मंगेश कुमार मिश्र थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, का0 शमीम थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, का0 प्रवीन्द्र यादव थाना सेवरही कुशीनगर शामिल रहे|