अन्तर्जनपदीय आटोलिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश, 17 मोटर साइकिलें बरामद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : कोतवाली नगर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय आटोलिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे/निशांदेही से चोरी की 17 मोटर साइकिलें बरामद किया है ।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण अकील पुत्र खलील निवासी सहादतगंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी, सलमान पुत्र हसीब निवासी नरहर गोंड़ा थाना रामगांव जनपद बहराइच, . अजीरूद्दीन उर्फ राजू पुत्र नसीरूद्दीन निवासी बढौली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच. कद्दूस पुत्र नसरत निवासी जदवापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को भेड़हा नाला थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 17 मोटर साइकिलें बरामद की गयी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर भादवि पंजीकृत किया गया । पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तों का एक मोटर साइकिल चोरी करने का गिरोह है जो जनपद लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच आदि जनपदों से मोटर साइकिलों को मास्टर चाभी से खोल कर चोरी कर लेते है। चोरी की गयी मोटर साइकिलों को ग्राहक खोज कर सस्ते दामों में बेच देते है । बरामद मोटर साइकिलों व अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
(जी.एन.एस)