आईपीएल-2023 : 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी खिलाड़ियों की नीलामी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल-2023 की मिनी नीलामी की तारीख का ऐलान हो गया है। यह नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी। साथ ही सभी टीमों को इस दौरान 5 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने की छूट होगी। इस दौरान टीमों के पर्स में 5 करोड़ रुपये और होंगे। यानी टीम के पर्स में 90 करोड़ रुपये की जगह 95 करोड़ रुपये होंगे।
आईपीएल ने अपनी 10 फ्रेंचाइजियों से 15 नवंबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करने को कहा है। आईपीएल 2023 के लिए टीमों द्वारा खिलाड़ी रिटेंशन की कोई सीमा नहीं है, एक टीम जितने चाहें उतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
पिछले सीजन के ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 3.45 करोड़ रुपए बचे थे। इस मिनी ने पंजाब के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के 2.95 करोड़ रुपये, आरसीबी के 1.55 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स के 95 लाख रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स के 45 लाख रुपये, गुजरात टाइटंस के 15 लाख रुपये और मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के 10-10 लाख रुपये खाली किए हैं। मेगा ऑक्शन की तरह दो दिन चलेगी नीलामी, एक ही दिन में पूरी होगी नीलामी की पूरी प्रक्रिया पिछली मिनी नीलामी में टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों पर भारी बोली लगाई थी।
इस बीच अभी तक किसी टीम ने रिटेंशन लिस्ट की घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बड़े नामों का ऐलान हो सकता है। इनमें मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड, गुजरात टाइटंस के मैथ्यू वेड, दिल्ली कैपिटल्स के शार्दुल ठाकुर, राजस्थान रॉयल्स के नवदीप सैनी, पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल खिलाड़ियों में शामिल हैं।