इरेडा की स्थापना के शानदार 36 वर्ष पूर्ण, साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली : इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) की ओर से साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) क्षेत्र के वित्तपोषण के माध्यम से एक मातृ संगठन के रूप में इरेडा की स्थापना के शानदार 36 वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाने के लिए किया गया। इसके तहत 3.6 किलोमीटर की न्यूनतम कवरेज के साथ 36 किलोमीटर की दूरी कवर की जानी थी।

माननीय सचिव, एमएनआरई, श्री भूपिंदर सिंह भल्ला, आईएएस (1990 बैच) ने इस साइक्लोथॉन को इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री भल्ला ने विगत 36 वर्षों से भारत में स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) के विकास की अगुआई करने के लिए इरेडा की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी घरेलू वित्तपोषण इकाइयों में इरेडा सबसे बड़ी आरई वित्तपोषण एजेंसी है। श्री भल्ला ने केवल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए हरित ऊर्जा के महत्व को बढ़ावा देने हेतु साइक्लोथॉन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इरेडा को बधाई दी।

इस अवसर पर श्री दिनेश दयानंद जगदाले, संयुक्त सचिव, एमएनआरई ने समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इरेडा की सराहना की और भारत में आरई विकास को आगे बढ़ाने में इरेडा के प्रमुख योगदान की प्रशंसा की।

इरेडा के सीएमडी श्री प्रदीप कुमार दास ने इस तथ्य पर जोर दिया कि देश में सबसे बड़ी आरई वित्त पोषण एजेंसी होने के नाते इरेडा माननीय प्रधानमंत्री के ‘पंचामृत’ लक्ष्यों को हासिल करने और 2030 तक 500 गीगावॉट की गैर-जीवाश्म ईंधन पर आधारित क्षमता को प्राप्त करने के प्रयास का अभिन्न अंग बनने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इरेडा ने संचयी रूप से 1.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि के आरई ऋण स्वीकृत किए हैं और अब तक 40,000 करोड़ रुपये के लोन बुक साइज सहित 92,000 करोड़ रुपये से अधिक ऋण वित्तपोषित किए हैं । उसने ऐसा सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट प्रशासन प्रथाओं को सुनिश्चित करते हुए किया है, जो अन्य के लिए मानक बन गई हैं। पिछले तीन वर्षों में सर्वश्रेष्ठ प्रशासन के माध्यम से इरेडा के प्रदर्शन में पूर्णतया बदलाव लाए जाने के कारण आईसीआरए द्वारा इरेडा को पिछली एए (आउटलुक: पॉजिटिव) रेटिंग से एएए (आउटलुक: स्टेबल) रेटिंग में अपग्रेड किया गया है।

श्री दास ने कहा कि यद्यपि यह आयोजन बड़े पैमाने पर समाज में स्वच्छ ऊर्जा के महत्व को प्रचारित करने की दिशा में किया गया एक प्रयास है, वहीं यह मानव स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति इरेडा की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

इस साइक्लोथॉन कार्यक्रम में श्री एम नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट योजना), हडको और श्री लोकेश कुमार अग्रवाल, निदेशक वित्त और सीएफओ, आईटीडीसी के साथ-साथ एमएनआरई, डीपीई, सीएंडएजी, पीएफसी, आरईसी, भेल, एमएमटीसी, एम्स के अधिकारियों तथा एचसीएल, एमेजॉन आदि जैसी निजी कंपनियों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में जर्मनी के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। उन्होंने भारत में साइकिल चलाने के अपने अनुभवों को साझा किया और इस कार्यक्रम में भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्री विजय शर्मा ने भी इस आयोजन में भाग लेकर इसकी शोभा बढ़ाई।

श्री अवनीश कुमार भारती, महाप्रबंधक, आरईसी ने कार्यक्रम और प्रस्तुतियों का संचालन किया।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button