उज्जैन की गौशाला से 544 गायों का गायब होना गौ तस्करी का संकेत? सरकार दे जवाब : संगीता शर्मा
![](https://indiaedgenews.com/wp-content/uploads/2025/02/1-1.jpg)
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता बोलीं, हिंदुत्व के नाम पर सत्ता, लेकिन गौमाता की सुरक्षा पर चुप्पी क्यों ?
भोपाल
उज्जैन जिले की नंदराज गौधाम गौशाला से बीते तीन महीनों में 544 गायों के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने इसे गंभीर गौ तस्करी का मामला बताते हुए सरकार से तत्काल जांच और सच्चाई उजागर करने की मांग की है।
उन्होंने सवाल उठाया कि यह घटना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले में हो रही है, फिर भी राज्य सरकार और प्रशासन चुप क्यों है? क्या सरकार गौमाता की सुरक्षा में विफल हो गई है, या फिर इसमें सत्ता पक्ष से जुड़े लोग संलिप्त हैं?
क्या गौ तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय ?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने गौशाला से गायों के लगातार गायब होने को एक संगठित तस्करी रैकेट से जोड़ते हुए कहा कि अगर सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि प्रभावशाली लोगों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदुत्व की ठेकेदारी करने वाली सरकार में गौमाता ही सबसे असुरक्षित हो गई हैं। अगर तीन महीने में 544 गायें लापता हुईं, तो यह केवल लापरवाही नहीं बल्कि सुनियोजित तस्करी का मामला हो सकता है।जब मुख्यमंत्री के जिले का यह हाल है तो पूरे प्रदेश में कितनी गौमाताओं की तस्करी हो रही है यह भी सरकार बताए !
स्थानीय विधायक पर भी उठे सवाल, संत समाज में आक्रोश :
संगीता शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय जनता और संत समाज ने इस मामले में खाचरोद से क्षेत्रीय विधायक तेज बहादुर सिंह की संलिप्तता पर सवाल उठाए हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार वास्तव में गौमाता की हितैषी है, तो वह तत्काल इस मामले की गहराई से जांच कराए और दोषियों को सख्त सजा दे। नहीं तो यह साफ हो जाएगा कि भाजपा सरकार सिर्फ हिंदुत्व की राजनीति करती है, लेकिन जब गौमाता की सुरक्षा की बात आती है, तो आंखें मूंद लेती है। इस घटना से उज्जैन के संत समाज में भारी आक्रोश है, और वे बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। यदि सरकार ने जल्द ही कार्रवाई नहीं की, तो यह मामला और बड़ा बन सकता है।
सरकार कब देगी जवाब ?:
सुश्री शर्मा ने कहा कि अब सवाल यह उठता है कि क्या सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएगी, या फिर सत्ता में बैठे लोग इसे दबाने की कोशिश करेंगे? क्या गायों का गायब होना सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही है, या फिर इसके पीछे संगठित गौ तस्करी गिरोह काम कर रहा है?
प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले में सरकार से तत्काल जवाब देने की मांग की है। सुश्री शर्मा ने कहा कि अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है, या फिर यह मामला भी अन्य गौ तस्करी के मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।