इस्लाम ने भारत को दिया लोकतंत्र का तोहफा : ओवैसी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस समय बीजेपी और कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के बारे में बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार मुसलमानों के लिए कुछ नहीं कर रही है। साथ ही ओवैसी ने यह भी कहा कि इस्लाम ने भारत को लोकतंत्र का तोहफा दिया है। इस बीच ओवैसी के बयान पर सोशल मीडिया से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा – “गंगा और यमुना अलग-अलग निकलती हैं लेकिन उन्हें संगम कहा जाता है। इस देश में बहुत खजाना था लेकिन फिर हमने बंद दरवाजे खोल दिए। इस्लाम ने इस देश को कई उपहार दिए हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण उपहार लोकतंत्र का उपहार है।”