मंडी जिले की सिराज विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरेंगे जयराम ठाकुर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मंडी : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिले की सिराज विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरेंगे। राज्य में अगले महीने की 12 तारीख को चुनाव कराए जा रहे हैं। श्री ठाकुर कुठाह, जनजेहली में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरने के लिए थुनक में एस.डी.एम कार्यालय की ओर जाएंगे। श्री ठाकुर ने 1998 में चेचियट सीट से पहली बार विधान सभा चुनाव जीता था। तब से लेकर आज तक वे वहां से लगातार पांच बार विधायक चुने गये हैं।