काफी महत्वपूर्ण है जयशंकर की ढाका यात्रा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर बंगलादेश की राजधानी ढाका पहुंच गये। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की आगामी जुलाई में दिल्ली यात्रा को देखते हुए जयशंकर की यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बंगलादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमन ने बंगबंधु हवाई अड्डे पर जयशंकर का स्वागत किया।
विदेश सचिव मसूद बिन मोमन और भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी भी इस मौके पर मौजूद थे। जयशंकर का आज शाम प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलने का कार्यक्रम है। वह विदेश सेवा अकादमी में मोमन के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श भी करेंगे। मोमन अपने भारतीय समकक्ष के सम्मान में इफ्तार सह रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। शुक्रवार को जयशंकर भूटान रवाना हो जायेंगे।
(जी.एन.एस)