जम्मू-कश्मीर की महिला ने हैदराबाद में फांसी लगाकर जान दी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हैदराबाद : जम्मू-कश्मीर की 28 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी। वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करती थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले की निवासी महिला रात करीब 12 बजे गाचीबोवली थाना क्षेत्र के नानकरामगुडा स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटकी मिली। उन्होंने कहा कि उसे उसका दोस्त अस्पताल ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला पिछले डेढ़ साल से दो अन्य महिलाओं के साथ फ्लैट में रह रही थी। उसके माता-पिता जम्मू-कश्मीर में हैं। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
(जी.एन.एस)