नथनापुर पुल पर निकलने लगे वाहन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी : नथनापुर पुल पर वाहन निकलने लगे है।अभी ऐप्रोच को स्थाई नही बनाया गया है ताकि जितना बैठना हो बैठ जाए।इसके बाद इसे भी दुरुस्त कर दिया जाएगा।रामनगर बड़ोसराय मार्ग पर नथनापुर के पास यह पुल चार महीने पहले बनना शुरु हुआ था जो अब चालू हुआ है।सोमवार को इस पर दोनो तरफ पत्थर के रोड़े डाल कर अस्थाई ऐप्रोच बनाया गया ताकि वह वाहनो के निकलते समय जितना नीचे बैठना हो बैठ सके।इसके बाद उपर फिर गिट्टी डालकर रोलर चलेगा तब डामरी करण होगा। वाहन आना जाना शुरु हो जाने से लोगो ने राहत महसूस की है। अधिशाशी अभिय्न्ता दीपक चौधरी के निर्देश पर विभाग के जेई बिंद , एई अजीत पटेल व ठेकेदार प्रज्ञाल सिंह भी सोमवार को मौके पर बड़ी देर तक मौजूद रहे।