जिग्नेश मेवानी ने हार्दिक पटेल के फैसले पर जताई नाराजगी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : हार्दिक पटेल के इस्तीफे ने चुनाव से पहले गुजरात की सियासत को गर्म कर दिया है। दो दिनों से अपने इस्तीफे को लेकर चर्चा में चल रहे हार्दिक पटेल पर उनकी ही पार्टी के नेता तीखा हमला बोल रहे हैं। हार्दिक पटेल के साथी जिग्नेश मेवानी ने हार्दिक पटेल के फैसले पर नाराजगी जताई है। हार्दिक पटेल पर हमला बोलते हुए जिग्नेश मेवानी ने कहा, ‘पार्टी छोड़कर आप कांग्रेस को गुजरात विरोधी कहते हैं, लेकिन कांग्रेस ने ही आपको बड़ा पद दिया था, कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाकर हेलीकॉप्टर दिया था। पार्टी ने आपकी एक बात नहीं मानी तो पार्टी छोड़ दी।
बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ने की वजह से आपको लोगों ने इज्जत दी। लेकिन इस्तीफा देने के साथ ही अडानी और अंबानी से प्यार हो हो गया यह समझ में नहीं आता। जिग्नेश मेवानी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात, केंद्र और असम सरकार के इशारे पर मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बावजूद इसके मैं कांग्रेस के साथ हूं। आप पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस को गुजरात विरोधी के रूप में चित्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने आपको लाड़ प्यार दिया, बड़ा मंच दिया, स्टार प्रचारक बनाया, हेलीकॉप्टर दिया उसके बाद भी आप पार्टी को छोड़ देते हैं।
पाटीदार आंदोलन के मुद्दे पर जिग्नेश मेवानी ने कहा कि सरकार का पाटीदार के मुद्दे को लेकर किसी भी तरीके की गंभीरता नहीं दिखाई। 14 पाटीदार युवाओं की आंदोलन के दौरान मौत, बहन बेटियों पर लाठियां बरसाई गई। आप पर झूठे आरोप लगाए गए, इस सबके बीच पार्टी छोड़ने के साथ ही अडानी और अंबानी से प्यार कैसे हो गया। पार्टी छोड़कर आप अपनी विचारधारा से समझौता कर रहे हैं। संविधान और संविधान के मूल्य आपके खून में होना चाहिए।
(जी.एन.एस)