जुग-जुग जियो का हुआ ट्रेलर रिलीज
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : वरुण धवन, कियारा अडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर स्टारर फिल्म जुग-जुग जियो का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे लेकर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले रहे हैं। वहीं अब मेकर्स फिल्म का पहला गाना रिलीज करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल चंडीगढ़ और दिल्ली में वरुण और कियारा फिल्म का पहला पंजाबी गाना रिलीज करेंगे। फिल्म 24 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि कि यह धर्मा प्रोडक्शन की पहली फिल्म है जो कोविड के बाद पहली बार थिएटर में रिलीज हो रही है। वहीं जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
(जी.एन.एस)