सिर्फ 16 दिन, 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
फिल्म ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना रही है। 550 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन अब 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. आमिर खान की ‘दंगल’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘आरआरआर’ 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म है।
मनोबाला विजयबलन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर ‘आरआरआर’ ने तीसरे हफ्ते (शनिवार) के 16वें दिन दुनिया भर में 21.68 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे हफ्ते (शुक्रवार) के पहले दिन फिल्म ने 12.43 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 259.88 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 709.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इस लिहाज से निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ने अब तक 16 दिनों में वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर कुल 1003.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ‘आरआरआर’ राम चरण और जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म है, जिन्होंने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री की है। इन दोनों से पहले आमिर खान, प्रभास और राणा दुग्गुबाती 1000 करोड़ क्लब के कलाकार बन चुके हैं।
वहीं तरण आदर्श ने कहा कि ‘आरआरआर’ के हिंदी वर्जन ने तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन यानी 16वें दिन भारत में 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते के पहले दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इससे पहले फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते में 76 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 132.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस लिहाज से फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक 16 दिनों में कुल 221.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.