काबुल : हजारा आबादी वाले इलाके को निशाना बना कर एक और विस्फोट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिक्षा केंद्र में विस्फोट के महज 2 दिनों बाद सोमवार को यहीं के पश्चिमी हिस्से में हजारा आबादी वाले इलाके को निशाना बना कर एक और विस्फोट किया गया।
विस्फोट शहीद मजारी रोड के पास पुल-ए-सुखता इलाके के पास हुआ। विस्फोट काबुल के पीडी 6 के पश्चिम में दोपहर करीब 2:00 बजे हुआ। शहीद मजारी इलाके में हुआ विस्फोट कथित तौर पर हजारा आबादी वाला इलाका है।
अभी तक विस्फोट और हताहतों के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं मिली है। तालिबान के अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
(जी.एन.एस)