आलिया-रणबीर की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंची करिश्मा-‘बेबो’
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : तमाम अटकलों के बीच आखिरकार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। कपल की शादी की रस्में बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट वास्तु में होंगी। 13 अप्रैल को आलिया रणबीर के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचाएंगी। कपल की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए स्टार्स रवाना हो गए हैं। वहीं कपूर सिस्टर्स भी अपने भाई की शादी में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
सज- धज कर घर से निकली दोनों बहनें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लुक की बात करें तो करिश्मा येलो सूट में खूबसूरत दिखीं। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया हैं। मांग टीका, हाथों में कड़े और झुमके लोलो के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ करीना की बात करें तो वह स्लिवर लहंगे में कहर ढा रही हैं। इस लहंगे के साथ उन्होंने स्लीवेलेस बैकलेस ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज के कैरी किया था। बेबो ने अपने लुक को स्टड और मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया। बेबो की इस अदा पर उनके फैंस मर मिटे हैं।
13 अप्रैल की दोपहर 2 बजे रणबीर के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दिवंगत ऋषि कपूर और सभी पूर्वजों की याद में पितृ पूजा हुई जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स शामिल रहे। इसके बाद गणेश पूजा हुई। मेहंदी के फंक्शन के साथ खास दोस्तों के लिए कॉकटेल पार्टी का आयोजन भी रखा गया है। माना जा रहा है कि ये आयोजन कृष्णा राज बंगले में होगा। खबरों के मुताबिक कपल 17 अप्रैल को पंजाबी रीति-रिवाज से कपल फाइव स्टार होटल में फेरे लेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणबीर और आलिया की शादी होटल ताज में होगी।
(जी.एन.एस)