कवर्धा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतगर्त सहसपुर लोहरा में सामूहिक विवाह कराया संपन्न, 15 जोड़े बने जीवनसाथी

कवर्धा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतगर्त मंगल भवन सहसपुर लोहरा में महिला एवं बाल विकास विभाग ने सामूहिक विवाह कराया संपन्न, 15 जोड़े बने जीवनसाथी

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह मंगल भवन सहसपुर लोहारा में 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे लिये सात फेरे
 
मुख्यमंत्री कन्या विवाह शासन की अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना बेटियो के विवाह की जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाई जा रही है, बेटियां हो रही हैं समृद्ध :- श्रीमती भावना बोहरा विधायक पण्डरिया

 कवर्धा

कबीरधाम जिले के विकास सहसपुर लोहारा के मंगल भवन में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड से आए कुल 15 जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े विवाह के लिए 50000 रुपए व्यय किया जाता है। जिसमें 35,000 रुपये की प्रोत्साहन स्वरूप उनके बैंक खातों में प्रदान किया गया। इसके अलावा, विवाह आयोजन की भव्यता बनाए रखने के लिए प्रत्येक जोड़े को 7,000 रुपये श्रृंगार सामग्री और 8,000 रुपये विवाह आयोजन में व्यय किया जाता है ।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा विधायक पंडरिया के मुुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू , श्रीमती राजकुमारी राजेन्द्र साहू जिला पंचायतसदस्य, श्रीमती दुर्गा सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा, संतोष मिश्रा अध्यक्ष नगर पंचायत, अशोक पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सहसपुर लोहारा, लालाराम साहू, नरेश साहू, सोहन शिवोपाशक, श्रीमती सरस्वती रामायण साहू सदस्य, ज.पं. स. लोहारा गणेश नेताम सदस्य, ज.पं. स लोहारा शंकर पटेल सदस्य, ज.पं. स., श्रीमती सरस्वती ईश्वर साहू सदस्य, ज.पं. स., योगेश कुमार साहू सदस्य, ज.पं. स., श्रीमती पुष्पलता बाई ईश्वर साहू सदस्य, ज.पं.स लोहारा श्रीमती आशा रामगोपाल नेताम सदस्य, ज.पं.स लोहारा, ज.पं. स लोहारा श्रीमती प्रतिभा नारायण झारिया सदस्य, ज.पं. स लोहारा श्रीमती रूबी सोहन वैष्णव सदस्य, ज.पं.स लोहारा श्रीमती लक्ष्मी सीताराम साहू सदस्य, ज.पं.स लोहारा शेष नारायण सिंह सदस्य, ज.पं. स लोहारा, बिनोद कुमार सदस्य, ज.पं. सुरेंद्र कुमार पटेल सदस्य, ज.पं. स लोहारा श्रीमती लक्ष्मी कौशिक, स लोहारा राजेश कौशिक सदस्य, ज.पं. श्रीमती प्रतिभा धुरसिंह साहू सदस्य, ज.पं. श्रीमती रुक्मणी रामलाल कौशिक सदस्य, ज.पं. स. लोहारा राहुल कुमार साहू सदस्य, ज.पं. श्रीमती द्रोपती मलिक राम पटेल सदस्य, ज.पं. स. लोहारा श्रीमती रुक्मणी फूलदास पाटिल सदस्य, ज.पं. स लोहारा कुलदीप सिंह सदस्य, ज.पं. स लोहारा डॉ. हेमंत साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत, स लोहारा, संतोष पटेल , परेटन वर्मा, परदेशी पटेल, हेमंत ठाकुर , फिरत पटेल, जलेश्वर वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव ,दानी मिश्रा, श्रीमती किरण चौबे शिवकुमार सोनी, अजय बांगड़े ,कृष्णा साहू, मेहतर साहू, घनश्याम जंघेल ,सत्यप्रकाश तिवारी ,हुकुम सिंह सुशील निर्मलकर, रेखचंद पटेल त्रिलोचन साहू, गिरवर साहू, सुशील साहू, पैन सिंह, ललित राम साहू मंडल अध्यक्ष, स. लोहारा, नरोत्तम साहू अध्यक्ष व्यापारी संघ स लोहारा, एवं जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी सदस्य एवं नगर पंचायत के सभी पार्षदगण, सरपंच एवं पंचों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

 पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से राज्य सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह को सुनिश्चित कर रही है। इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 15 वर्ष पूर्व की थी, और वर्तमान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह और सशक्त रूप में आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर नवविवाहित जोड़े को 35,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि वे अपने नए जीवन की बेहतर शुरुआत कर सकें। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है। महिला स्व-सहायता समूहों को 2.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति दुर्गा सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया, जिनकी दूरदृष्टि और जनहितैषी सोच से यह योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरकार की समाज कल्याणकारी नीतियों का प्रमाण है, जिससे हजारों परिवारों को राहत मिली है और बेटियों के सम्मानजनक विवाह का सपना साकार हुआ है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को सुखमय, समृद्ध और मंगलमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। सामूहिक विवाह में संतोष मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी नवविवाहित जोड़े को बधाई दी और नये जीवन की शुरुवात के लिए वर वधु को पुनः बधाई दी। श्रीमती राजकुमारी राजेन्द्र साहू, जिला पंचायत सदस्य, अशोक पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सुदर्शन कुंभकार, जनपद पंचायत सदस्य, राजेश कौशिक, जनपद पंचायत सदस्य, ने सभी नवदंपती को उपहार के साथ आशीर्वाद दिया। महिला बाल विकास विभाग की ओर से सुश्रद्धा यादव परियोजना अधिकारी ने सफल आयोजन के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।

     कार्यक्रम में सम्मानीय गणमान्य अतिथियों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण, जिनमें जिला कार्यक्रम अधिकारी आनन्द तिवारी, शिव साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत स लोहारा, परियोजना अधिकारी सुश्रद्धा यादव, लालमन साहू थाना प्रभारी, कन्हैयालाल साहू, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रबंधक विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण सत्यमित्र शास्री समस्त पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) कुंती कुशरे, मीरा बंजारा, श्यामलता साहू, सतरूपा सोनी, अल्का बरवे, मिलापा श्याम, सुशीला ध्रुव, महेशिया साहू, ललिता मार्कण्डेय, रेखा साहू, संतोष ठाकुर, परमेश्वर ठाकुर, सोनारिन बैगा, विनय जंघेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, सागर साहू, कामता साहू, संजय यादव, ग्रामीणजन समाजसेवी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य कर्मचारीगण भी इस आयोजन में उपस्थित थे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button