सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया कवासी लखमा को
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दन्तेवाड़ा : दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा को जिला मुख्यालय स्थल पहुंचने पर सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, बीजापुर विधायक श्री विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तूलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह गौतम, वरिष्ट नागरिक श्री विमल सुराना, सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र गुप्ता अन्य जनप्रतिनिधिगण पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, वनमंडलाधिकारी श्री संदीप बलगा, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा मौजूद रहे।
(जी.एन.एस)