केजरीवाल ने पंजाब सरकार की वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जालंधर पहुंच चुके है। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्री की तरफ से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए पंजाब सरकार की वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर भी मौजूद है। वहीं पंजाब पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। यहां तक कि कार्यक्रम से पहले बस अड्डे में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है व प्रत्येक आने-जाने वाले यात्री के सामान की चैकिंग की जा रही है। आपको बता दें कि जालंधर डिपो में 7 वोल्वो बसें हैं और एक बस की कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है। पनबस डिपो के अधिकारियों के मुताबिक जालंधर से दिल्ली जाने वाली एक बस एक चक्कर में एक लाख रुपए कमाती है। इसके तहत जालंधर डिपो में सात बसें हैं इसलिए एक दिन में सात लाख रुपए कमाने का अनुमान है।
(जी.एन.एस)