अब दिल्ली से रायपुर पहुँचा, आटे को लीटर में तौलने का मसला

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : आटे को लीटर में तौलने का मसला अब दिल्ली से रायपुर आ पहुँचा है। दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली के दौरान सांसद राहुल गांधी ने भाषण के दौरान आटा को प्रति लीटर में खरीदना कह दिया। राहुल गांधी के आटा लीटर वाले बयान पर भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया में ट्रोल करना शुरू कर दिया।
इधर दिल्ली से लौटते ही सीएम भूपेश ने रायपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित भाजपा नेताओं को उनके पुराने भाषणों की याद दिला दी, जिनमें उनकी भी जुबान फिसली थी। बघेल ने ट्रोलर्स को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि भाजपा के लोग राहुल गांधी के भाषण का एक एक शब्द सुन रहे हैं। ऐसे में भाजपा को राहुल जी की बात मानते हुए महंगाई कम कर देनी चाहिए, ताकि देश की जनता को राहत मिले। बघेल ने कहा कि रमन तो मोदी को श्रद्धांजलि भी दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महंगाई बढ़ी हुई है। जनता परेशान है। सस्ते में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस मिल जाए। आज कोई रसोई गैस की रिफलिंग नहीं करा रहा है। भाषण के दौरान जुबान फिसल गई। राहुल गांधी ने अपनी बात को सुधार लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में जाते हैं और कहते हैं कि 600 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला है। हिंदुस्तान की जनसंख्या ही 135 करोड़ है और 600 करोड़ मतदाता कहां से कर लिए। इसके बारे में भाजपा कुछ बोलेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के चुनाव में कहते हैं कि इंटर के बाद जो 10वीं में एडमिशन लेगा। कभी होता है ऐसा। भूपेश बघेल ने कहा कि कभी-कभी जुबान फिसल जाती है, लेकिन उन लोगों ने सुधारा नहीं। राहुल गांधी को एक सेकेंड भी नहीं लगा। उन्होंने तुरंत सुधार लिया। फ्लो में बोल रहे थे। दूध के बारे में बात हो रही थी, उसके बाद आटे पर आए तो लीटर में बोल दिए तो आप उनके पीछे पड़ रहे हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश की मूल समस्या पर विपक्ष के नेता यदि कोई बात कहते हैं तो आपको गंभीरता से उसका जवाब देना चाहिए। उसकी हंसी नहीं उड़ाना चाहिए। क्या यही सिखाया जाता है। अभी 3 दिन का शिविर होगा क्या यही सिखाया जाएगा। भूपेश ने कहा कि हम यहां सत्ता में है। क्या हम भाजपा के नेताओं का इस तरह से उपहास उड़ाते हैं। उनके बताए हुए मुद्दों को हम गंभीरता से लेते हैं। कितनी बार इन लोगों की जुबान फिसली है। डॉ. रमन सिंह तो मोदी जी को श्रद्धांजलि दे दिए थे। इसी रायपुर में। याद है आपको कि वह भी वीडियो दिखाना पड़ेगा। कभी-कभी ऐसा हो जाता है, लेकिन क्या आपने अपनी गलतियां सुधारी, नहीं। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शाम को सोशल मीडिया एकाउंट से लिखा कि इऌएछ से मोबाइल बनाने वाले राहुल बाबा अब आटा लीटर से ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी ऐसे महान ज्ञानी के मार्गदर्शन में ही काम कर रहे हैं।
भूपेश बघेल ने बीजेपी की पूरजोर लानत मलामत करते हुए कहा कि, राहुल जी ने तो तुरंत गलती सुधारी, बीजेपी वाले अपनी गलतियां कभी नही सुधारते हैं। लेकिन राहुल गांधी का बचाव करते करते भूपेश बघेल भी वहीं गलती कर गए। बेहद आक्रामक तेवर के साथ दिए करीब दो मिनट के इस जवाब में सीएम बघेल राहुल गांधी के आटा लीटर का बचाव करते और बीजेपी की लानत मलामत करते हुए खुद आटे को लीटर में नापने की बात कह गए। अब छत्तीसगढ़ बीजेपी सीएम बघेल के बयान के उस अंश को वायरल कर मौज ले रही है।
डॉ. रमन सिंह ने शेयर किया मुख्यमंत्री बघेल का वीडियो डॉ रमन सिंह ने सीएम बघेल के आटा लीटर वाले अंश का वीडियो शेयर करते हुए तंज किया कि, कल दिल्ली में मुख्यमंत्री जी ने कितने ‘लीटर’ ज्ञान लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा समय में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन ने ट्विट में लिखा है : ‘राहुल जी से ज्ञान प्राप्ति के बाद भूपेश जी भी आटा ‘लीटर’ में लेने लगे हैं। कल दिल्ली में मुख्यमंत्री जी ने कितने ‘लीटर’ ज्ञान लिया है।’