भरोसे का सम्मलेन में गरजे खरगे, बोले- कांग्रेस गरीबों की मदद कर रही है, भाजपा छीन रही है
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के कोड़ातराई में कांग्रेस के विश्वास सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र सरकार पर जमकर गरजे.
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के कोड़ातराई में कांग्रेस के विश्वास सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन केंद्र सरकार पर जमकर गरजे. खड़गे ने कहा, छत्तीसगढ़ में विश्वास का सम्मान किया जा रहा है. यह विश्वास के अनुष्ठान का मिलन है।
खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, गरीब अपना पेट भरने के लिए काम करते हैं. भूपेश सरकार ने कभी काम नहीं रोका. कांग्रेस सरकार गरीबों की मदद कर रही है, भाजपा उसे छीन रही है।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मेलन को संबोधित किया
सीएम बघेल ने कहा कि आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी हमारे कला एवं संस्कृति मुख्यालय रायगढ़ आये हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद खड़गे पहली बार रायपुर के राष्ट्रीय अधिवेशन में आये. तब से उनका लगाव छत्तीसगढ़ में बना हुआ है। अभी बाबा गुरु घासीदास जी की आस्था के प्रतीक और गांव-गांव में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास हमारे मुख्य अतिथि खड़गे जी के हाथों हुआ।
सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश बाबा गुरु घासीदास जी का है
महात्मा गांधी ने भी सत्य का मार्ग बताया। सत्य का मार्ग ही हमारा मार्ग है। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी, इंदिरा गांधी जी, राजीव जी, नरसिम्हा राव जी, सबका उद्देश्य भारत के लोगों को मजबूत करना था। हमारा एकमात्र उद्देश्य आम लोगों के जीवन में बदलाव लाना रहा है, कैसे महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना है. हमारे सुदूर वन क्षेत्रों में रहते हैंसुदूर वन क्षेत्रों में रहने वाले हमारे आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए हमने लघु वनोपज खरीदने की व्यवस्था की है। हर जगह धान खरीदी की व्यवस्था की जा रही है। देश की तीन-चौथाई लघु वनोपज की खरीदी छत्तीसगढ़ में होती है। हमने शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर बीमा योजना शुरू की, जिसका लाभ 12.50 लाख संग्राहक उठा रहे हैं। यह छत्तीसगढ़ मॉडल है, जिसमें हम सभी से किया गया वादा निभाते हैं।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदने
भूमिहीन मजदूरों को प्रति वर्ष 7,000 रुपये का वित्तीय अनुदान और अंग्रेजी माध्यम में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का वादा किया गया था, ये सब हमने वादा किया था। आज छत्तीसगढ़ में किसान, युवा, मजदूर, महिलाएं, बच्चे सभी को मजबूत कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार आपका पैसा आपको लौटा रही है। हमारी सरकार आपके हित में संसाधनों का उपयोग करती है। घर बनाने के लिए हमने 47 हजार परिवारों के खाते में 25-25 हजार रुपये की राशि जमा कीहमने आर्थिक सर्वेक्षण कराया और उसकी रिपोर्ट के अनुसार हमने तय किया है कि अब 10 लाख बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा |