किआ इंडिया की बिक्री मई में चार प्रतिशत बढ़कर 19,500 इकाई पर

नई दिल्ली

 किआ इंडिया की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 19,500 इकाई रही है। कंपनी ने एक बयान में यह बात कही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 18,766 वाहनों की बिक्री की थी।

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “इस वर्ष अब तक हम अपने मॉडलों के नए प्रतिस्पर्धी संस्करण पेश करने में आक्रामक रहे हैं, जिसने हमारी बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।” उन्होंने कहा कि मजबूत नेटवर्क विस्तार रणनीति के साथ कंपनी वर्ष के बाकी समय में भी वृद्धि जारी रखेगी और जल्द ही 10 लाख इकाई घरेलू बिक्री का मील का पत्थर पार कर जाएगी।

हुंदै की बिक्री मई में सात प्रतिशत बढ़कर 63,551 इकाई पर

 हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 63,551 इकाई रही है।

पिछले साल समान माह में कंपनी ने 59,601 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू थोक बिक्री मई में एक प्रतिशत बढ़कर 49,151 इकाई हो गई, जो पिछले साल मई में 48,601 इकाई थी।

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि वाहन निर्यात मई में 31 प्रतिशत बढ़कर 14,400 इकाई हो गया, जो पिछले साल मई में 11,000 इकाई था।

एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “हमने अपने श्रीपेरंबदूर कारखाने में नियमित द्विवार्षिक रखरखाव के चलते एक सप्ताह तक कारखाना बंद होने के बावजूद मई, 2024 में एक स्वस्थ बिक्री बनाए रखी है।”

उन्होंने कहा कि वृद्धि में सबसे ज्यादा योगदान स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड का बना हुआ है।

 

महिंद्रा की बिक्री मई में 17 प्रतिशत बढ़कर 71,682 इकाई पर

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 71,682 इकाई रही है।

पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 61,415 वाहनों की आपूर्ति की थी।

मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी एमएंडएम ने  बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 43,218 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 32,886 इकाई थी। कंपनी का वाहन निर्यात मई में दो प्रतिशत बढ़कर 2,671 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,616 इकाई था।

महिंद्रा के कृषि उपकरण खंड (एफईएस) में ट्रैक्टरों की बिक्री मई में नौ प्रतिशत बढ़कर 37,109 इकाई रही, जो मई, 2023 में 34,126 इकाई थी।

एमएंडएम के एफईएस खंड के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, “केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय पर आगमन और सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान के कारण किसानों की भावनाओं में सुधार हुआ है।”

 

एमजी मोटर की बिक्री मई में पांच प्रतिशत घटी

 एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत गिरकर 4,769 इकाई रह गई है।

कंपनी ने पिछले साल मई में 5,006 वाहनों की बिक्री की थी।

वाहन कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने इसे इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने कंपनी की कुल वाहन बिक्री में इस खंड की हिस्सेदारी 36 प्रतिशत रही।

मई में टोयोटा की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 25,273 इकाई पर

 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को बताया कि मई में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 25,273 इकाई रही।

कंपनी की घरेलू बिक्री समीक्षाधीन माह में 23,959 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,314 इकाई रहा।

वाहन कंपनी ने मई 2023 में अपने डीलरों को 20,410 इकाइयां भेजी थीं।

टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री, सेवा, पुरानी कार व्यवसाय) सबरी मनोहर ने एक बयान में कहा, ”हमारे सतत ग्राहक केंद्रित नजरिये ने हमें अपने ग्राहकों की विविध जरूरतों को समझकर और उत्पादों तथा सेवाओं की विविध श्रृंखला की पेशकश करके आगे बने रहने के लिए प्रेरित किया है।”

 

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button