किड्जी स्कूल के बच्चों ने रजा लाइब्रेरी में देखी स्वतंत्रता संग्राम इतिहास की प्रदर्शनी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर | गुरुवार को किड्जी स्कूल की ओर से सीनियर केजी से कक्षा पांच तक के बच्चों को रजा लाइब्रेरी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रही स्वतंत्रता संग्राम इतिहास की प्रदर्शनी को दिखाया गया। इस दौरान लाइब्रेरी स्टाफ ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम की रोचक जानकारियों से अवगत कराया। बच्चों को बताया कि रजा लाइब्रेरी का नाम नबाब रजा अली खां के नाम पर रखा गया था। इस दौरान बच्चों ने महात्मा गांधी, चन्द्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीरें देखी तथा उनके इतिहास को पढ़कर उत्साहित नजर आए। बच्चों में हिंदू व मुस्लिम एकता को एकसूत्र में बांधते हुए दोनों धर्म के पवित्र ग्रंथों को दिखाया गया। लाइब्रेरी स्टाफ द्वारा 1902 से लगे झूमर के बारे में बताने पर सभी आश्चर्यचकित हो गए। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
(जी.एन.एस)