Kisan Andolan News Live: खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से दो किसानों की मौत
केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार करने के बाद किसान आज दिल्ली कूच करने पर आमादा हैं. इसके लिए हाइड्रोलिक क्रेन, जेसीबी और बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनरी शंभू बॉर्डर पर लाई गई है. खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से दो किसानों की मौत हो गई है.

चंडीगढ़, Kisan Andolan News Live: बैरिकेडिंग के पास पहुंचे निहंगएक तरफ शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं के बीच बातचीत चल रही है. दूसरी ओर, गुस्साए किसान और निहंग हरियाणा की बैरिकेडिंग के काफी करीब पहुंच गए हैं |
खनौरी बॉर्डर पर दो किसानों की मौतजींद के दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प में
गोली लगने से दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 20 से ज्यादा किसान घायल हो गए हैं. पुलिस कई किसानों को गिरफ्तार कर हरियाणा ले आई है. पुलिस ने किसानों पर काफी देर तक लाठीचार्ज किया. कई किसान खेतों के रास्ते बॉर्डर पार करने की तैयारी कर रहे थे, जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. मरने वाला किसान खनौरी का बताया जा रहा है.फिलहाल उनके बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले छोड़ रही है और लाठीचार्ज कर रही है. पुलिस और किसानों के बीच झड़प जारी है. किसान जेसीबी के जरिए बॉर्डर पर लगे बैरिकेड को हटाने की कोशिश कर रहे हैं.
किसानों की बैठक खत्म शंभू बॉर्डर पर किसानों की बैठक खत्म हो गई है
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे. इस संबंध में जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.
टिकैत ग्रुप ने मेरठ में किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने यूपी के मेरठ में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि हम एमएसपी गारंटी कानून और अन्य मुद्दों पर डीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम कल एसकेएम की बैठक में अपनी भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे।
VIDEO | Here's what Bharatiya Kisan Union (BKU) leader Rakesh Tikait said during a protest by farmers in Meerut, UP.
"We are protesting infront of DM office over issues such as MSP guarantee law and others. We will decide our future course of action in SKM's meeting tomorrow."… pic.twitter.com/XF5Lnrtig8
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
पंजाब के मंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील
पंजाब के मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि सीमा पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है क्योंकि सरकार और किसानों के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है। मैं अपील करता हूं कि किसान शांति बनाए रखें। मैं हरियाणा सरकार और प्रशासन के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी आग्रह करता हूं कि उन्हें शांतिपूर्ण विरोध मार्च का उनका सांविधानिक अधिकार दिया जाए और उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए…सीएम ने मुझे जिम्मेदारी दी है और हमने सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं कीं। मैं सभी से संयम बरतने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखने का आग्रह करता हूं।
#WATCH | On farmers' 'Delhi Chalo' march, Punjab Minister Dr Balbir Singh says, "The situation at the border is very tense because the negotiation between Government and farmers yielded no results. So, the farmers have decided to march. So, I appeal to the farmers to maintain… pic.twitter.com/ua4hXZcKVA
— ANI (@ANI) February 21, 2024
फिर दागे गए आंसू गैस के गोले
शंभू बॉर्डर पर फिर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं
VIDEO | Farmers' 'Delhi Chalo' march: Tear gas shells fired at Shambhu border. More details are awaited. pic.twitter.com/4TSRuqmZvT
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024