विवादास्पद पूर्व पुलिस अधिकारी वंजारा ने अपनी पार्टी के गठन के साथ ही साधा भाजपा-कांग्रेस पर निशाना

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : कभी गुजरात में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाने वाले पूर्व पुलिस अधिकारी डीजी वंजारा ने अपनी राजनीतिक ‘प्रजा विजय पक्ष’ की शुरुआत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। विवादास्पद पूर्व पुलिस अधिकारी ने अपनी पार्टी के गठन के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है।
पूर्व पुलिस अधिकारी वंजारा ने अपनी पार्टी के शुभारंभ पर कहा, ‘1960 में गुजरात के अस्तित्व में आने के बाद कई वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में थी , अब केवल एक पार्टी 27 साल से शासन कर रही है। अगर कोई एक पार्टी लंबे समय तक सत्ता में रहती है, तो सत्ता भ्रष्ट हो जाती है। पहले यह स्थिति कांग्रेस के दौरान बनी थी और अब यह स्थिति भाजपा पर लागू है । इसलिए समय की मांग को समझते हुए ‘प्रजा विजय पक्ष’ गुजरात राज्य की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।’
वंजारा ने अपने समर्थकों की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘विदेशों की तरह ही राज्य में बारी-बारी से दो पार्टियां सत्ता का लुत्फ उठा रही हैं. एक पार्टी को 2 साल या 5 साल तक सत्ता में रहना चाहिए और फिर सत्ता परिवर्तन किसी भी कीमत पर होना चाहिए। यदि नहीं, तो बहुत सी बुराइयाँ उत्पन्न होती हैं जो गुजरात में उत्पन्न हुई हैं , इसलिए हमने गुजरात में प्रजा विजय पक्ष का गठन किया है।’