विवादित बयान मामले में नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस का नोटिस
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलकाता : पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान के मामले में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने नोटिस जारी किया। कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को 20 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं बंगाल के नदिया जिले में रविवार शाम पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के पूर्व प्रवक्ताओं की विवादित टिप्प्णियों को लेकर कुछ लोगों ने बेथुआडहरी स्टेशन पर लोकल ट्रेन पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया।
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में स्टेशन के कुछ कर्मचारी और कृष्णानगर-लालगोला लोकल ट्रेन के यात्री घायल हो गए। बता दें कि नूपुर ने एक समाचार चैनल पर डिबेट के दौरान कथित आपत्तिजनक बयान दिया था। हालांकि भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्काषित कर दिया है लेकिन कई लोग अब भी इस पर राजनीति कर रहे हैं और मामले को तूल दे रहे हैं।
(जी.एन.एस)