कुलदीप और अक्षर पटेल ने भारत को शानदार जीत दिलाई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने कप्तान शाकिब अल हसन (84 रन, 108 गेंद छह छक्के, छह चौके) सहित सुबह मात्र 50 मिनट में दो और विकेट चटका बांग्लादेश की दूसरी पारी रविवार को पांचवें व अंतिम दिन 324 रन पर समेट कर भारत को चटग्राम में दूसरा क्रिकेट टेस्ट 188 रन से जिता कर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। कुलदीप यादव (3/73) और अक्षर पटेल (4/77) ने आपस में सात विकेट बांट कर बांग्लादेश की दूसरी पारी समेटने और भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाई। मैन आफ द मैच कुलदीप यादव ने भारत के लिए पहले टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 113 रन देकर आठ विकेट लेने के साथ पहली पारी में बेशकीमत 40 रन भी बनाए थ। वहीं अक्षर पटेल ने दो पारियों में कुल 87 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
भारत रविवार की पहला टेस्ट जीत से 12 अंक लेकर वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-2023 की अंक तालिका में 13 टेस्ट में सात जीत, चार हार, दो ड्रॉ के साथ कुल 87 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 12 टेस्ट में आठ जीत, तीन ड्रॉ एक हार के साथ कुल 102 अंकों के साथ शीर्ष पर और दक्षिण अफ्रीका 12 टेस्ट में छह जीत और चार हार के साथ 72 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत यदि बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम से अपने घर में बाकी चार टेस्ट की सीरीज सहित इन पांच में चार टेस्ट जीत लेता है तो वह वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार अपना स्थान पक्का कर लेगा।
भारत की पहली के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 पर सिमट गई थी। भारत ने पहली पारी में 254 रन की बढ़त लेने के बाद अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित कर दी थी। बांग्लादेश ने जीत के लिए दूसरी पारी में 513 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल बंद होने तक छह विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने अंतिम दिन दूसरी पारी में अपने बाकी अंतिम चार विकेट सुबह 50 मिनट में मात्र 11.2 ओवर 52 रन और जोड़ कर खो दिए और भारत ने पहला टेस्ट शानदार ढंग जीत लिया। कप्तान शाकिब अल हसन और मेहंदी हसन मिराज ने रविवार सुबह पांचवें और अंतिम दिन जब बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू की तो तब उसकी हार तो तय ही थी। बस यह देखना था कि बांग्लादेश इस हार को कितनी देर तक टाल पाता है।
भारत के तेज मोहम्मद सिराज ने रविवार को मेहंदी हसन मिराज (13 रन, 48 गेंद, तीन चौके) को उमेश यादव के हाथों बैकवर्ड पॉइंट पर कैच करा बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 7 विकेट पर 283 रन कर दिया। कप्तान शाकिब अल हसन को अब बांग्लादेश की हार साफ नजर आने लगी थी। शाकिब ने लेेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन की गेंदों को अपनी क्रीज छोड़ उड़ाने की कोशिश की और कुछ चौके-छक्के जड़े,। शाकिब ने तैजुल इस्लाम के साथ आठवें विकेट के लिए जो 37 रन जोड़े, वे सभी शाकिब के बल्ले से निकले। लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने शाकिब अल हसन को बोल्ड कर दिया और बांग्लादेश ने आठवां विकेट 320 रन पर खो दिया। कुलदीप ने अपने अगले ओवर में इबादत हुसैन को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया और अक्षर पटेल ने तैजुल इस्लाम(4) को बोल्ड कर बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 पर समेट भारत को शानदार जीत दिलाई।