विदेश टूर की बुकिंग के नाम पर ठगे थे लाखों रुपये, बंटी-बबली दिल्ली से गिरफ्तार
आवेदक के पास स्पार्क प्लाजा में एक्रास ओशन हॉलीडेज के नाम से ट्रैवल एजेंसी का कार्यालय है। आवेदक भारत और अन्य देशों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए रहने और यात्रा की व्यवस्था करता है।
रायपुर : विदेश यात्रा पर ले जाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी बंटी-बबली को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने अनिल शर्मा निवासी वीरेंद्र नगर जनकपुरी वेस्ट थाना हरिनगर दिल्ली और कंचन कश्यप निवासी अनूपनगर मेन रोड जीवन पार्क डीके मोहन गार्डन वेस्ट थाना वृन्दावन दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी रितेश सोनी ने थाना न्यू राजेंद्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। प्रार्थी का खुद का एक्रास ओसियन हालिडे के नाम से स्पार्क प्लाजा में ट्रेवल्स एजेंसी का कार्यालय है। प्रार्थी भारत देश एवं अन्य देशों में यात्रा करने वाले लोगो के लिए रुकने एवं घूमने की व्यवस्थाओं का कार्य करता है। जिसके कारण प्रार्थी का इस काम से जुड़े देश एवं विदेश में ट्रेवल एजेंटों सें संपर्क है। प्रार्थी द्वारा दिल्ली स्थित युग हालिडे के संचालक कंचन कश्यप एवं अनिल शर्मा के साथ नेपाल, सिंगापुर एवं कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग दिनांक को बुकिंग कर कुल तीन लाख 39 हजार 900 रुपये नेट बैकिंग के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेज दिए।
पैसे मिलने के बाद नहीं की किसी की बुकिंग :
पैसे मिलने के बाद यात्रियों की बुकिंग करने के बजाय बुकिंग राशि अपने पास रख ली और किसी की बुकिंग नहीं की। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मामले में शामिल आरोपी कंचन कश्यप और अनिल शर्मा की लगातार पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों के दिल्ली में होने की जानकारी मिली. जिस पर टीम के सदस्य दिल्ली रवाना हुए और आरोपियों की पतासाजी करते हुए पकड़ा गया।