लालू प्रसाद यादव ने इलाज के लिए सिंगापुर जाने की मांगी अनुमति

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पटना में लंबित चारा घोटाला के एक मामले में विशेष अदालत में एक आवेदन दाखिल कर इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति मांगी। चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में लालू यादव ने अपने वकील सुधीर कुमार सिन्हा के माध्यम से एक अर्जी दाखिल कर निवेदन किया कि उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर जाना है।
इसके लिए इस अदालत की अनुमति अनिवार्य है। अर्जी में यह भी कहा गया है कि रांची में लंबित चारा घोटाला के पांच मामलों में अनुमति प्राप्त हो चुकी है और इस प्रयोजन के लिए रांची की अदालत से उनका पासपोर्ट भी उन्हें सौंपा गया है। विशेष अदालत ने सीबीआई को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 22 सितंबर 2022 की तिथि निश्चित की है।
(जी.एन.एस)