पाकिस्तान की दिग्गज गायिका नय्यारा नूर ने 71 की उम्र में आखिरी सांस ली

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : नय्यारा नूर ने 71 की उम्र में आखिरी सांस ली। नैयरा नूर की गिनती न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोकप्रिय गायिका के रूप में की जाती थी। दिग्गज सिंगर के निधन की जानकारी उनके भतीजे राणा जैदी ने ट्वीट कर दी। राणा ने लिखा-भारी मन के साथ मैं अपनी प्यारी आंटी (ताई) नैयरा नूर के निधन के बारे में बता रहा हूं। उन्हें अपनी सुरीली आवाज के चलते ‘बुलबुल-ए-पाकिस्तान’ की उपाधि मिली थी।
(जी.एन.एस)