देर रात तक यहां महंगे दामों पर मिल जाएगी शराब
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी : तिलोकपुर चौकी अंतर्गत स्थित ठण्डी बियर की दुकान के दुकानदार मोटी रकम कमाने के चक्कर मे सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय से अधिक देर रात दुकान खोलकर मूल्य से अधिक दामों में बियर की बिक्री किया करते हैं। देर रात तक शराबियों का जमावड़ा वही लगा रहता है। थाना मसौली के तिलोकपुर चौराहे पर अंग्रेजी व बीयर की दुकान स्थित है। मंगलवार की रात 10 बजे के बाद भी बियर दुकान खुली थी। बगल की दुकानों में बैठे शराबी नशे में हंगामा कर रहे थे। आसपास इसकी जानकारी की गई तो लोगो का कहना था कि आए दिन यहाँ शराबी नशे में धुत होने के बाद अभद्र भाषा का प्रयोग व मारपीट करते रहते है। कवरेज करने गए पत्रकार के द्वारा निर्धारित समय से अधिक रात तक दुकान खोलने का सवाल करने पर दुकान मालिक तथा सेल्समैन भड़क उठे और दबंगई पर उतारू हो गए। यह सिलसिला यहीं नहीं खत्म होता है थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम अगानपुर का पुरवा में बंदी के दौरान महंगे दामों पर देसी शराब की जमकर बिक्री होती है। विगत नगर पंचायत चुनाव में दो बार बंदी होने के चलते इस पुरवा में लाखों रुपए की देसी शराब बिक गई रात्रि में किसी भी समय आपको यहां महंगे दामों पर शराब मिल जाएगी। जबकि थाने से महज 2 किलोमीटर की दूरी का यह मामला है।