अनुसूचित जाति एवं पिछडे़ वर्ग के व्यक्तियों हेतु न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा ऋण

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

लखनऊ : प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे0पी0एस0 राठौर ने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 के मुख्यालय में प्रदेश में बैंक के कार्यरत् अधिकारियों एवं कार्मिकों की प्रतिदिन उपस्थिति एवं कार्यों की समीक्षा हेतु कर्मचारी Employee Attendence & Tracking App (EATA) का शुभारम्भ किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि ऐप पर बैंक के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्यों की सूचनाएं अपलोड की जायेंगी तथा शाखा कार्मिकों की उपस्थिति कार्यालय के जियो फेसिंग के माध्यम से चेक इन की जायेगी, इसी प्रकार कार्यालय अवधि के उपरान्त चेक आउट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से बैंक कार्मिकों में समयबद्धता, पारदर्शिता एवं कार्यों मंें गुणवत्ता के साथ-साथ उनकी परफारमेन्स में भी सुधार होगा और कृषकों को योजनाओं का लाभ त्वरित गति से प्राप्त होगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं पिछडे़ वर्ग के व्यक्तियों हेतु न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 को एनबीसीएफडीसी तथा एनएसएफडीसी, नई दिल्ली के पक्ष में शासकीय गारण्टी क्रमशः रूपये 100-100 करोड़ की निर्गत की गयी है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली के मध्य बैंक द्वारा एमओयू निष्पादित किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों निगमों से उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त कर प्रदेश के पिछड़े वर्ग एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को विभिन्न रोजगारपरक एवं आय अर्जक योजनाओं में ऋण वितरण उपलब्ध कराया जायेगा। विशेषकर महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए लद्यु एवं कुटीर उद्योग हेतु भी ऋण वितरण उपलब्ध कराया जायेगा। प्रदेश के पिछड़े/अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा हेतु न्यूनतम ब्याज दर 3.5 प्रतिशत से 4 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, सहकारिता श्री बी0एल0मीणा, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग),सहकारिता श्रीमती बी0चन्द्रकला तथा प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 श्री आर0के0 कुलश्रेष्ठ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button