सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित किया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के थाना धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत सिमड़ी गांव के पास हुई बस दुर्घटना में राहत, खोज एवं बचाव कार्य में पुलिस का सहयोग तथा घायलों की सहायता करने वाले स्थानीय लोगों को गुड समरिटन्स स्कीम के तहत शनिवार को कुल 85 हजार रुपए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान एक सादा समारोह में देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने प्रदान किया।
इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। उत्तराखंड में ही हर वर्ष हम 1000 जिंदगियां सड़क हादसे में खोते हैं। पूरे देश में यह आकड़ा लगभग डेढ़ लाख है, जो बहुत बड़ी संख्या है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकार बहुत गंभीर है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि में कमी लाए जाने के उद्देश्य से गुड समरिटन्स स्कीम प्रारम्भ की गई है, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले अच्छे व्यक्ति, लोगों को पुरस्कृत किया जाता है। इसी क्रम में राज्य सरकार के अनुमोदन से उत्तराखंड पुलिस द्वारा यह पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गई है, जिसके अन्तर्गत यदि कोई व्यक्ति संबंधित सहायता कार्य करता है, तो उत्तराखंड पुलिस उसे नगद इनाम और प्रशंसा पत्र प्रदान करती है।
यातायात निदेशक और उप पुलिस महानिरीक्षक मुख्तार मोहसिन ने इस अवसर पर बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। लोग पुलिस को सूचना देने से डरते हैं कि पुलिस अनेक तरह के सवाल पूछेगी लेकिन इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण किसी की जिंदगी बचाना है, इसीलिए यह स्कीम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि आप लोग इस राज्य में यह पुरस्कार पाने वाले पहले लोग हैं और आप सभी ने बहुत अच्छा किया बहुत मेहनत आप लोगों ने की है। इतनी रात में घायलों को इतनी गहरी खाई से लाया गया।
(जी.एन.एस)