Lok sabha Election 2024: खरगे ने ‘नारी न्याय गारंटी’ के तहत कांग्रेस 5 घोषणाएं,
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'पार्टी आज 'महिला न्याय गारंटी' की घोषणा कर रही है. 'महिला न्याय गारंटी' के तहत कांग्रेस 5 घोषणाएं कर रही है. उन्होंने गारंटरों के नाम भी गिनाये. पहला वादा महालक्ष्मी गारंटी के नाम से जाना जाएगा.
नई दिल्ली, Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को लुभाने का कोई भी मौका कांग्रेस पार्टी गंवाना नहीं चाहती है. अपना जनाधार बढ़ाने की पुरजोर कोशिश में जुटी पार्टी आलाकमान ने इस बार महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘नारी न्याय गारंटी’ का ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी देश की आधी आबादी के लिए नया एजेंडा तय करेगी |
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,
‘पार्टी आज ‘महिला न्याय गारंटी’ की घोषणा कर रही है. ‘महिला न्याय गारंटी’ के तहत कांग्रेस 5 घोषणाएं कर रही है. उन्होंने गारंटरों के नाम भी गिनाये. पहला वादा महालक्ष्मी गारंटी के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा आधी आबादी को पूर्ण अधिकार, सत्ता का सम्मान, अधिकार-मित्रता और सावित्रीबाई फुले छात्रावास गारंटी की भी घोषणा की गई।
नई भर्तियों में आधे से ज्यादा पदों पर महिलाओं का अधिकार है
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की महालक्ष्मी गारंटी के तहत हर गरीब परिवार की महिला को सालाना 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। दूसरी घोषणा- आधी आबादी के अधिकार के तहत केंद्र सरकार के स्तर पर होने वाली नई भर्तियों में आधे से ज्यादा पदों पर महिलाओं का हक होगा.
कानूनी मदद का भी वादा, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं पर भी ध्यान
तीसरी गारंटी- शक्ति का सम्मान के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं की मासिक आय में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा। चौथी गारंटी- अधिकार मैत्री है। कांग्रेस इसके तहत महिलाओं के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास करेगी। हर पंचायत में एक पैरालीगल नियुक्त किया जाएगा। उनके अधिकारों की रक्षा के अलावा महिलाओं की मदद भी की जाएगी।
#WATCH | Delhi | Congress national president Mallikarjun Kharge says, "Congress is announcing 'Nari Nyay Guarantee' today. Under this, the party is going to set a new agenda for women in the country. Under 'Nari Nyay Guarantee', Congress is making 5 announcements. First,… pic.twitter.com/vXFHqJINue
— ANI (@ANI) March 13, 2024
महिलाओं की शिक्षा पर भी जोर
कांग्रेस ने जिस पांचवीं गारंटी का जिक्र किया है, इसमें शिक्षा पर फोकस करने का वादा किया गया है। सावित्रीबाई फुले छात्रावास गारंटी के तहत भारत सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए जिला मुख्यालयों पर कम से कम एक छात्रावास बनाएगी। देश भर में इन छात्रावासों की संख्या दोगुनी करने का वादा भी किया गया है।
इससे पहले आदिवासियों के लिए छह संकल्प
गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस प्रमुख खरगे ने आदिवासियों से जुड़े छह संकल्पों की घोषणा की थी। खरगे ने कहा था कि उनकी पार्टी जल-जंगल और जमीन को बचाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने आदिवासी लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी के छह संकल्पों का भी जिक्र किया। सुशासन, सुधार, सुरक्षा, स्वशासन, स्वाभिमान और सब प्लान के रूप में पार्टी के संकल्पों का ब्यौरा भी पेश किया। खरगे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हैशटैग आदिवासी संकल्प (#AdivasiSankalp) का भी जिक्र किया।