Lok Sabha Election 2024: बस्तर से कौन होगा उम्मीदवार?कवासी लखमा या दीपक बैज,दिल्ली में शाम 4 बजे CEC की बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की तीसरी सूची मंगलवार देर शाम तक जारी हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी. इसके बाद देर रात छत्तीसगढ़ की बाकी 5 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है.
रायपुर,Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को सिर्फ बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. बीजेपी ने सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने अब तक 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने अभी तक बस्तर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक मौजूदा सांसद दीपक बैज और कवासी लखमा की दावेदारी ने कांग्रेस आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
बस्तर लोकसभा सीट पर 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी
एक तरफ जहां बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है. मंगलवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि उसी दिन बाकी पांच सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है.
कवासी लखमा की दावेदारी के कारण सीट पर कब्जा
बस्तर लोकसभा सीट 2019 में कांग्रेस ने जीती थी. मोदी लहर के बाद भी दीपक बैज इस सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. माना जा रहा था कि कांग्रेस इस सीट पर फिर से दीपक बैज को अपना उम्मीदवार बना सकती है, लेकिन वरिष्ठ नेता कवासी लखमा के मैदान में उतरने से यह सीट होल्ड पर रह गई है. कवासी लखमा अपने बेटे के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई बड़े नेता कवासी लखमा के नाम पर विचार कर रहे हैं.
किसके नाम पर बनी सहमति?
सूत्रों के अनुसार, बस्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने दीपक बैज के नाम पर सहमति बना ली है। दीपक बैज मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और इसके साथ-साथ 2019 में उन्होंने विपरीत परिस्थियों में चुनाव जीता था जिस कारण से उनकी दावेदारी तय मानी जा रही है। यही कारण है कि दीपक बैज लगातार अपने संसदीय सीट का दौरा कर रहे हैं। वहीं, कवासी लखमा भी उन नेताओं में हैं जो कोंटा लगातार लोकसभा सीट से चुनाव जीत रहे हैं। दोनों नेताओं की छवि मजबूत जनाधार वाले नेता की है।