Lok Sabha Elections 2024: ओवैसी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार माधवी लता की तीखी बयानबाजी
इस बार बीजेपी ने तेलंगाना की मशहूर हैदराबाद सीट पर कोम्पेला माधवी लता को मैदान में उतारा है. फिलहाल इस सीट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी सांसद हैं.

नई दिल्ली,Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में बीजेपी ने 195 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 50 साल से कम उम्र के 47 युवा उम्मीदवार, अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18 और पिछड़ा वर्ग के 57 उम्मीदवार शामिल हैं.
हैदराबाद सीट से इस बार महिलाबीजेपी ने अपना चेहरा बदल लिया है.
इस बार पार्टी ने ओवेसी के खिलाफ महिला नेता माधवी लता को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि माधवी लता तेलंगाना के विरिंची अस्पताल की चेयरपर्सन हैं। उन्हें तेलंगाना में हिंदुत्व का मुखर चेहरा भी माना जाता है। वह बड़ी बेबाकी से अपने विचार रखती हैं. माधवी लता मुखर होकर हिंदुत्व का प्रचार-प्रसार करती रही हैं. विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन होने के साथ-साथ माधवी लता सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं। वे लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की भी प्रमुख हैं। हिंदुत्व पर उनके द्वारा दिए गए भाषण सोशल मीडिया पर काफी देखें और सुने जाते हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है
कल ही बीजेपी ने अपने कुल 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. बीजेपी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस बार बीजेपी ने तेलंगाना की मशहूर हैदराबाद सीट पर कोम्पेला माधवी लता को मैदान में उतारा है. फिलहाल इस सीट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी सांसद हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें माधवी लता औवेसी पर हमला करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध की घोषणा हो चुकी है.
21 लाख वोटरों के आंसू…
अपने उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि जैसे 21 लाख वोटरों के आंसू की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई। उन लोगों को न्याय दिलवाने के लिए हमारे जीतने भी बड़े भाई वहां बैठे हुए हैं उन्होंने जंग का एलान कर दिया है। मुझे ऐसा लगता है कि सही मायने में यहां के लोगों को न्याय मिलने वाला है। मेरे नाम की घोषणा होना यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है बल्कि यह हमारे 21 लाख भाई-बहनों, जो पुराने शहर से हैं, उनकी है।’