Trending

Makar Sankranti 2024: 14 जनवरी या 15 जनवरी, कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? जाने…

मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण हो जाता है और मकर राशि में प्रवेश करता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण हो जाता है और मकर राशि में प्रवेश करता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं। मकर संक्रांति से ऋतु परिवर्तन भी होने लगता है। शास्त्रों के अनुसार इस दौरान स्नान और दान करने से कई गुना फल मिलता है।

यह त्यौहार पौष माह में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है

मकर संक्रांति हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्यौहार पौष माह में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है। इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के बाद से मौसमी बदलाव भी होने लगता है। इस दिन स्नान और दान जैसे कार्यों का विशेष महत्व माना जाता है।

मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने और खाने का विशेष महत्व है

इसी कारण से इस त्यौहार को कई जगहों पर खिचड़ी का त्यौहार भी कहा जाता है।मान्यता है कि इस पर्व पर सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने आते हैं। इस पर्व से सूर्य और शनि का संबंध होने के कारण यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। शुक्र का उदय भी आमतौर पर इसी समय के आसपास होता है, इसलिए शुभ कार्य यहीं से शुरू होते हैं

उदयातिथि के अनुसार,

मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य रात 2 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.मकर संक्रांति पुण्यकाल – सुबह 07 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 21 मिनट तक
मकर संक्रांति महा पुण्यकाल -सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 06 मिनट तक

मकर संक्रांति शुभ संयोग (Makar Sankranti 2024 Shubh Sanyog)

15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर 77 सालों के बाद वरीयान योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. इस दिन बुध और मंगल भी एक ही राशि धनु में विराजमान रहेंगे.
वरीयान योग – 15 जनवरी को यह योग प्रात: 2 बजकर 40 मिनट से लेकर रात 11 बजकर 11 मिनट तक रहेगा
रवि योग – 15 जनवरी को सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 07 मिनट तक रहेगा
सोमवार – पांच साल बाद मकर संक्रांति सोमवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में सूर्य संग शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.

मकर संक्रांति 2024 पूजन विधि

इस दिन सुबह स्नान करके लोटे में लाल फूल और अक्षत डालकर सूर्य को अर्घ्य दें। सूर्य बीज मंत्र का जाप करें. श्रीमद्भागवत के एक अध्याय का पाठ करें या गीता का पाठ करें। नया भोजन, कंबल, तिल और घी का दान करें। भोजन में नए अनाज की खिचड़ी बनाएं। भगवान को भोग लगाएं और प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। शाम के समय भोजन का सेवन न करें। इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन, तिल का दान करने से शनि से संबंधित हर पीड़ा से मुक्ति मिलती है।

मकर संक्रांति के दिन करें ये खास उपाय (Makar Sankranti 2024 Upay)

1. मकर संक्रांति के दिन स्नान करने के पानी में काले तिल डालें. तिल के पानी से स्नान करना बेहद ही शुभ माना जाता है. साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलती है.
2. मकर संक्रांति के दिन स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें और सूर्य देव को चढ़ाए जाने वाले जल में तिल अवश्य डालें. ऐसा करने से इंसान की बंद किस्मत के दरवाज़े खुलते हैं.
3. इस दिन कंबल, गर्म कपड़े, घी, दाल चावल की खिचड़ी और तिल का दान करने से गलती से भी हुए पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है.
4. इस दिन पितरों की शांति के लिए जल देते समय उसमें तिल अवश्य डालें. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है

5. अगर आर्थिक रूप से कोई समस्या आ रही है तो इस दिन घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करें और सूर्य मंत्र का 501 बार जाप करें.
6. कुंडली में मौजूद किसी भी तरह का सूर्य दोष को कम करने के लिए तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करें.

मकर संक्रांति पर किन चीजों का करें दान

1. तिल – मकर संक्रांति पर तिल का दान करना शुभ माना जाता है. तिल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
2. खिचड़ी- मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाना जितना शुभ है उतना ही शुभ इसका दान करना भी माना जाता है.
3. गुड़- इस दिन गुड़ का दान करना भी शुभ होता है. गुड़ का दान करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है.
4. तेल- इस दिन तेल दान करना शुभ होता है. ऐसा करने से शनि देव का आर्शीवाद मिलता है.
5. अनाज- मकर संक्रांति के दिन पांच तरह के अनाज दान करने से हर तरह की मनोकामना पूरी होती है.
6. रेवड़ी – मकर संक्रांति के दिन रेवड़ी का भी दान करना भी शुभ माना जाता है.
7. कंबल – इस दिन कंबल का दान करना शुभ होता है. इससे राहु और शनि शांत होते हैं

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button