कुछ ही देर में खंडवा से शुरू होगी मध्य प्रदेश बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा, नितिन गडकरी और शिवराज करेंगे रोड शो
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर शहर में जगह-जगह झंडे और बैनर लगाए गए हैं.

खंडवा: इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को दादाजी धूनी वाले की नगरी खंडवा से शुरू होगी। इसका उद्घाटन बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इस मौके पर एक जनसभा और रोड शो भी होगा. कुछ ही देर में गडकरी और अन्य नेता यहां पहुंचने वाले हैं
बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली नंबर तीन का शुभारंभ दादाजी धाम दरबार से होगा
इसके लिए रथ दादाजी धाम पहुंच चुका है. धूनीवाले दादाजी के दर्शन के बाद नेता साधु-संतों का सम्मान करेंगे. इसके लिए वहां भिक्षुओं और भिक्षुणियों को बुलाया गया है. यहां से उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे।
दादाजी धूनीवाले की पावन धरा से होगा विजय संकल्प का शंखनाद!
केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी आज खंडवा से करेंगे इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ।#BJPKiJanAashirvadYatra pic.twitter.com/YuuAaD3EEM
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 6, 2023
सीएम शिवराज और वीडी शर्मा भी रहेंगे मौजूद
यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पार्टी स्तर पर बैठक और तैयारी की गयी. आमसभा और रोड शो में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के साथ-साथ शहर का ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया है |
दोपहर में होगी आमसभा
खंडवा से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में यात्रा के संभागीय संयोजक एवं इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी की आमसभा रायचंद नागदा उत्कृष्ट विद्यालय में होगी. आशीर्वाद यात्रा को लेकर खंडवा जिले के साथ-साथ पूरे संभाग में भाजपा संगठन द्वारा तैयारियां की गई हैं।
जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने धूनीवाले दादा जी की पावन धरा खण्डवा पधार रहे केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का हार्दिक अभिनंदन!#BJPKiJanAashirvadYatra pic.twitter.com/X0FJZevChw
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 6, 2023
42 विधानसभाओं से गुजरेगी यात्रा
इंदौर संभाग की यह आशीर्वाद यात्रा 42 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। इसका समापन 23 सितंबर को देवास जिले के खातेगांव में होगा। इस यात्रा में केंद्र और राज्य के नेतृत्व की यात्रा निकाली जाएगी और आम जनता को बीजेपी के विकास कार्यों से अवगत कराया जाएगा. इसका हर जगह स्वागत होगा. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का स्वागत भी किया जाएगा।
31 बड़ी सभाओं के लिए बनाए गए प्रभारी यात्रा की संभागीय टीम में शामिल
इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि यात्रा के रूट, विश्राम, रोड शो समेत 31 बड़ी सभाओं के लिए प्रभारी बनाए गए हैं. 17 दिवसीय रथ यात्रा। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कैलाश विजयवर्गीय को बड़े मौकों पर समय मिला है.
25 सितंबर को महाकुंभ का समापन
प्रदेशभर से निकलने वाली पांच जन आशीर्वाद यात्राएं 25 सितंबर को महाकुंभ के रूप में भोपाल में संपन्न होंगी। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
दादाजीधाम मंदिर जाएंगे नेता
यात्रा के जिला प्रभारी सुभाष कोठारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बुधवार को नागचून एयरपोर्ट से दादाजीधाम मंदिर पहुंचकर यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे उत्कृष्ट विद्यालय में आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां से रोड शो निकालेंगे और नगर निगम से घंटाघर होते हुए केवलराम चौराहे पहुंचेंगे। यात्रा हरसूद रोड से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिंगोट, खालवा क्षेत्र की ओर बढ़ेगी।
पहली बार खंडवा आ रहे हैं गड़करी
केंद्रीय मंत्री गड़करी का खंडवा नगर में पहला प्रवास है। इसके लिए शहर को सजाया गया है. यात्रा मार्ग पर झंडे-बैनर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जिला भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेन्द्र वर्मा, राम दांगोरे, महापौर अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे, अमर यादव, अरुण सिंह मुन्ना, हरीश कोटवाले, राजेश डोंगरे सहित अन्य नेता मौजूद थे |