Aashi Choukse : मध्यप्रदेश ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड….
4 दिन में 9 मेडल, आशी चौकसे एशियाड में 3 मेडल जीतने वाली मध्यप्रदेश की पहली खिलाड़ी
भोपाल : एशियन गेम्स में चौथे दिन भारत ने शूटिंग में दो गोल्ड समेत 8 मेडल जीते। सिफत कौर ने 50 मी. राइफल थ्री पोजिशन में 469.6 स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसी इवेंट में भोपाल की बेटी आशी चौकसे ने चौथे दिन बुधवार को 50मीटर थ्री पोजीशन टीम में सिल्वर और 50 मीटर थ्री पोजीशन इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज जीता। उनके इस एशियाड में तीन मेडल हो गए। वह भोपाल ही नहीं मप्र की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने एक ही एशियाड में तीन मेडल जीते।
उनके साथी खिलाड़ी ऐश्वर्य तोमर अभी दो मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। ओवरआल मप्र के रिकॉर्ड की बात करे तो भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने पांच दिन में ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मप्र ने अब तक नौ मेडल जीत लिए हैं, जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं। 2018 एशियन गेम्स इंडोनेशिया में मप्र के खिलाड़ियों ने पांच मेडल जीते थे। जो एक रिकॉर्ड था, उस रिकॉर्ड को इस बार पांचवें ही दिन तोड़ दिया है।
भराेसा नहीं हाे रहा, मैने तीन मेडल जीत लिए :
सच कहूं ताे मुझे अब तक भराेसा नहीं हाे रहा है कि मैंने तीन मेडल जीत लिए है। खासकर थ्री पाेजीशन में ताे तगड़ा काम्पीटिशन है। लेकिन मैं पूरे लगन से खेली, उसी परिणाम रहा कि मैं भाेपाल ही नहीं प्रदेश व देश की पहली प्लेयर बन गई जब मैंने एक ही एशियाड में तीन मेडल जीत लिए। मुझे बेहद खुशी हाे रही है कि मैंने रिकाॅर्ड कायम किया। यही प्रदर्शन काे मैं ओलिंपिक में भी ले जाना चाहती हूं।