CM Dr. Mohan Yadav Haridwar Visit: महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को हरिद्वार पहुंचे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार का दौरा किया. उन्होंने पतंजलि गुरुकुलम और आचार्यकुलम के शिलान्यास समारोह में शामिल होने पर खुशी जताई.
हरिद्वार: महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन योग गुरु बाबा रामदेव ने किया था. पतंजलि गुरुकुल के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा रामदेव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि महर्षि दर्शनानंद और पतंजलि का गौरवशाली इतिहास है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने हरिद्वार प्रवास के दौरान कार्यक्रम में भाग लिया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने योग गुरु बाबा रामदेव से मध्य प्रदेश में भी गुरुकुल खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद को कई तरह से लोकप्रिय बनाया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बाबा रामदेव के मध्य प्रदेश आगमन पर सरकार उनका स्वागत करेगी. उन्होंने पतंजलि गुरुकुल के शिलान्यास पर बाबा रामदेव को बधाई दी. राम मंदिर के अभिषेक पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम अयोध्या में मुस्कुराएंगे और गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे |
बाबा रामदेव ने मध्य प्रदेश में गुरुकुल खोलने का किया अनुरोध
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय में गुरुकुलम और आचार्यकुलम की आधारशिला रखी. इस अवसर पर हवन पूजन के साथ शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और गुरुकुल संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती पर किया गया था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्वास जताया कि हरिद्वार में बन रहा नया गुरुकुल लक्ष्य हासिल करेगा। पतंजलि गुरुकुलम और आचार्यकुलम् के शिलान्यास समारोह में शामिल होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुशी जताई |