जच्चा-बच्चा वार्ड के कमोड में मिला नवजात का शव
जिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां टॉयलेट के कमोड में नवजात का शव मिलने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.

जशपुरनगर: जिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां टॉयलेट के कमोड में नवजात का शव मिलने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश एसडीएम जशपुर को दिए हैं. वहीं, बीजेपी ने भी इसे राज्य सरकार की खराब स्वास्थ्य सेवा का गंभीर मामला बताते हुए मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिलने पर सड़क पर आंदोलन की चेतावनी दी थी |
जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन को सूचना मिली थी
जिला अस्पताल के बगल में बने जच्चा-बच्चा वार्ड के शौचालय के कमोड में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं. नवजात का शव कहां से आया यह पहेली अब तक सुलझ नहीं सकी है।
इसके लिए पुलिस जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती व इलाज के लिए आए बाह्य रोगियों की सूची खंगालने में जुटी है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी जच्चा-बच्चा वार्ड में विवाद की स्थिति बन चुकी है. साल 2021 में एक महिला नवजात बच्चे को लेकर वार्ड से भाग गई थी. पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर नवजात को बरामद कर लिया. करीब एक माह पहले कुनकुरी से प्रसव के लिए आई एक महिला को ऑपरेशन के बजाय डॉक्टरों द्वारा रेफर करने पर संसदीय सचिव यूडी मिंज ने नाराजगी जताई थी।
भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
इधर, घटना के बाद वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय समेत भाजपा पदाधिकारी मातृ शिशु वार्ड पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए इसे राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवा की विफलता बताया. राय ने कहा कि मातृ शिशु वार्ड में शिशु कहां से आया और यह मृत शिशु किसका है. यह न तो अस्पताल प्रबंधन और न ही प्रशासन बताने की स्थिति में है। इससे शर्मनाक स्थिति क्या हो सकती है. उन्होंने इस मामले में दोषियों और इसमें शामिल लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.