मेघालय और नागालैंड में चुनाव प्रचार की गर्मी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गारो बाड़ा : मेघालय विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता जनसभाओं तथा रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी गारो पर्वतीय जिले के गारो बाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। उऩ्होंने कहा कि भाजपा राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। गृहमंत्री ने कहा कि नेशनल पीपुल्स पार्टी सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के कारण मेघालय की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच कराई जाएगी।
श्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि कोनराड के. संगमा और मुकुल संगमा दोनों ही मेघालय की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रहे हैं। उऩ्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उग्रवादी और चरमपंथी समूहों के साथ सफल वार्ता कर पूर्वोत्तर में शांति तथा अमन स्थापित किया है।
मेघालय में तृणमूल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, कांग्रेस, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और वाइस ऑफ द पीपुल पार्टी के नेता भी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, एनपीपी अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा अपने उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा है कि भाजपा पहले सत्तारूढ़ एमडीए गठबंधन का हिस्सा थी और वह मेघालय के पिछड़ेपन के लिए समान रूप से जिम्मेदार है।
उधर, नागालैंड में भी 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जल मार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी. एल. संतोष आज नगालैंड के विभिन्न भागों में प्रचार करेंगे।