महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने लिया वीर सावरकर गार्डन थीम पार्क और संग्रहालय विकसित करने का निर्णय
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने नासिक (Nashik) के भागुर में वीर सावरकर गार्डन थीम पार्क और संग्रहालय विकसित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने वी.डी. सावरकर की पुण्यतिथि पर इसकी घोषणा की। पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा (Prabhat Lodha) आज नासिक में इससे समारोह में शामिल होंगे।
(जी.एन.एस)