Trending
Mahasamund Crime News: ओडिशा से गुजरात जा रहा था ट्रक, पुलिस ने ली तलाशी तो उड़े होश
छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने एक बार फिर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने गांजा तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 150 किलो गांजा बरामद किया गया. जब्त गांजे की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है.
महासमुंद, Mahasamund Crime News: छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने एक बार फिर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने गांजा तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 150 किलो गांजा बरामद किया गया. जब्त गांजे की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है. सिघोड़ा पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
दरअसल, सिघोड़ा पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा है
जिसमें भारी मात्रा गांजा भरा हुआ है। ट्रक को चेक पोस्ट पर रोका गया। ट्रक में ओडिशा के सुंदरगढ़ के प्रभाकर (37 ) और ओडिशा ढ़ेकानल निवासी सत्यजीत भोई (25) सवार थे। ट्रक की तलाशी लेने पर रैक के नीचे से 150 किलो गांजा मिला।
तस्करों में पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोग ओडिशा से गुजरात ले जाने वाले थे
पकड़े गए गांजे की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस ने दोनों से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक और गांजा जब्त कर दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।