मैहर : मां शारदा भवानी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज़, मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी 20 ट्रेन खुशखबरी

 मैहर

नवरात्रि के दौरान मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित शक्तिपीठ मां शारदा भवानी के दर्शन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज मैहर रेलवे स्टेशन पर देने का फैसला किया है.आपकी सुविधा के लिए हम उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं, जो नवरात्रि के दौरान मैहर स्टेशन पर रुकेंगी.

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु मैहर नवरात्रि मेला उत्सव के दौरान दिनांक 03.10.2024 से 17.10.2024 तक मैहर स्टेशन पर कुछ गाड़ियों को 5 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके.

Trains List: यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

डाउन डायरेक्शन की ट्रेनें :
▪️11055 लोकमान्य तिलक (ट.) गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.

▪️11059 लोकमान्य तिलक (ट.) छपरा एक्सप्रेस 03.10.24 से 15.10.24 तक रुकेगी.

▪️ 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 05.10.24 से दिनांक 14.10.24 तक रुकेगी.

▪️ 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 05.10.24 से 12.10.24 तक रुकेगी.

▪️11045 कोल्हापुर -धनबाद साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 04.10.24 से 11.10.24 तक रुकेगी.

▪️15268 लोकमान्य तिलक (ट.) रक्सोल साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक रुकेगी.

▪️18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.

▪️11037 पुणे -गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 03.10.24 से 10.10.24 तक रुकेगी.
▪️17610 पूर्णा-पटना साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 03.10.24 से 10.10.24 तक रुकेगी.

▪️22103 लोकमान्य तिलक (ट.)- अयोध्या कैंट साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक रुकेगी.

▪️18610 लोकमान्य तिलक (ट.)- रांची साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 04.10.24 से 11.10.24 तक रुकेगी.

▪️22971 बांद्रा ट.-पटना साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक रुकेगी.

▪️22131 पुणे-बनारस साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक रुकेगी.

▪️15647 लोकमान्य तिलक (ट.)- गुवाहाटी साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 04.10.24 से 11.10.24 तक रुकेगी.

▪️19045 सूरत-छ्परा एक्सप्रेस दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.

अप डायरेक्शन की ट्रेनें:

▪️ 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) दिनांक 04.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.

▪️11060 छपरा-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस दिनांक 03.10.24 से 17.10.24 तक रुकेगी.

▪️12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.

▪️19052 मुजफ्फरपुर -वलसाड साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक रुकेगी.

▪️11046 धनबाद-कोल्हापुर साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक रुकेगी.

▪️15267 रक्सोल-लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 05.10.24 से 12.10.24 तक रुकेगी.

▪️18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 04.10.24 से 13.10.24 तक रुकेगी.

▪️11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 05.10.24 से 12.10.24 तक रुकेगी.

▪️17609 पटना-पूर्णा साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 05.10.24 से 12.10.24 तक रुकेगी.

▪️22104 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 08.10.24 से 15.10.24 तक रुकेगी.

▪️18609 रांची-लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.

▪️22972 पटना बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 रुकेगी.

▪️22132 बनारस-पुणे साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 09.10.24 से 16.10.24 रुकेगी.

▪️15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 08.10.24 से 15.10.24 तक रुकेगी.

▪️19046 छ्परा-सूरत दिनांक 04.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.

नवरात्रि में मां वैष्णो देवी जाने के लिए रेगुलर ट्रेनों में सीट फुल नवरात्रि पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू जाने वालों की राह आसान नहीं है। रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग चलने से अब फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है। ट्रेन 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस की स्लीपर में 9, 10 और 11 अक्तूबर को 66, 59, 70 और थर्ड एसी में 27, 28, 31 की वेटिंग है।

13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर में इन 9, 10 और 11 अक्टूबर को 57, 30, 52 और थर्ड एसी में 14, 17, छह की वेटिंग है। 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस की स्लीपर में 9, 12 और 13 अक्तूबर को 55, 50, 37 तथा थर्ड एसी में 13, 14, 11 की वेटिंग है। रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेने नवरात्रि के दौरान चलाने की तैयारी कर रहा है।

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button