म्यूाजिक वीडियो ‘तेरा की ख्याल‘ में मलाइका ने फैंस का दिल जीत लिया

सुभाष शिरढोनकर
मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा के म्यूाजिक वीडियो ‘तेरा की ख्याल‘ में मलाइका ने अपने डांस और लुक से फैंस का दिल जीत लिया है । इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है।
23 अक्टूबर 1973 को पैदा हुई मलाइका अरोड़ा ने एमटीवी इंडिया पर वीजे के रूप में शुरूआत करते हुए ‘क्लब एमटीवी‘ जैसे शो की मेजबानी की और बाद में साइरस ब्रोचा के साथ शो ‘लव लाइन‘ और ‘स्टाइल चेक‘ की सह-मेजबानी की।
माडलिंग की दुनिया में कई एड फिल्में करने के बाद मलाइका ने 1998 की बालीवुड फिल्म ‘दिल से‘ में ‘छैय्या छैय्या…‘ जैसे आइटम नंबर पर शाहरूख खान के साथ थिरकते हुए पहली बार जबर्दस्त धमाल मचाया।
एक अभिनेत्राी के रूप में मलाइका ने कांटे (2002) और ईएमआई (2008) जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। लेकिन ज्यादातर ‘गुर नालो इश्क मीठा….‘, ‘माही वे….‘, ‘काल धमाल….‘ और ‘मुन्नी बदनाम हुई….‘ जैसे स्पेशल सांग्सी में ज्यादा नजर आती रहीं। मलाइका ने जस अरोरा के साथ बल्ली सागू के ‘गुर नालो इश्क मीठा‘ जैसे एल्बम भी किए।
जिस साल मलाइका ने ‘दिल से‘ के लिए ‘छंैय्या छैंय्या…‘ आयटम नंबर करके खूब शोहरत हासिल की, उसी साल उन्होंने अरबाज खान के साथ शादी की।
एक वक्त था जब मलाइका और अरबाज खान की जोड़ी को इंडस्ट्री का परफेक्ट कपल माना जाता था लेकिन 18 साल बाद 2016 में दोनों अलग हो गए। दोनों ने अपने तलाक का ऐलान कर सभी को चैंका दिया था।
50 की हो चुकी मलाइका की उम्र बढ़ने के साथ उनका चार्म घटने के बजाए और बढता जा रहा है। उनके फैंस आज भी उन्हें पहले की तरह दिलो जान से चाहते और पसंद करते हैं। हाल ही में जब मलाइका ने लैक्मे फैशन वीक 2023 के लिए रैम्प वाक किया और औरेंज कलर के आउटफिट में वह अपना परफेक्ट फिगर प्लांट करते दिखीं तो उनके प्रति लोगों की दीवानगी देखते ही बनती थी।
अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, दूसरी तरफ अरबाज खान इटैलियन माडल जियोर्जिया के साथ रिलेशन में हैं।